भूपेश ने गोधन न्याय योजना के 15.29 करोड़ रुपए ‘हितग्राहियों’ के खाते में ट्रांसफर किए
By : madhukar dubey, Last Updated : August 5, 2023 | 4:15 pm
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, गोधन न्याय योजना की देशभर में हो रही सराहना है। कई राज्य गोधन न्याय योजना जैसी योजनाएं लागू कर रहे हैं। इस योजना ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है। किसानों में पशुपालन को लेकर रुचि बढ़ी है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज #गोधन_न्याय_योजना के हितग्राहियों को जारी की 15.29 करोड़ रुपये की राशि
– उन्होंने गोबर विक्रेता ग्रामीण पशुपालक, किसानों को 5 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि एवं गौठान समितियों व महिला स्व-सहायता समूहों को 9 करोड़ 69 लाख रुपये की राशि जारी की।… pic.twitter.com/v3E7mkkd3H
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 5, 2023
यह भी पढ़ें : हड़ताल के बीच ‘भूपेश’ ने की बढ़ाई जूनियर डॉक्टराें की स्टाइपेंड, अब काम पर लौंटेगे!