मूणत का भूपेश के भेंट मुलाकात पर twitter वार!, कहा, तारीफ करने वाला कांग्रेसी
By : hashtagu, Last Updated : May 12, 2023 | 6:30 pm

छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात (meeting meeting) पर ट्विटर वार छेड़ दिया है। जिसे लेकर उन्होंने बयान भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, भाजपा ने भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात में हो रहे प्रायोजित प्रचार का भंडाफोड़ कर दिया। इसके साथ ही मूणत ने कहा, मस्तूरी के कांग्रेसी युवक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ,बताया गोबर बेचकर 20000 महीना कमा रहा है। भूपेश बघेल जी से बड़ा कलाकार कौन होगा? कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ही भेंट मुलाकात में अपनी तारीफ करवा लेते हैं। प्रदेश के” गैर कांग्रेसी” ठगे गए आम युवा ही बताएंगे गोबर योजना से 20000 माह कमाया कि नहीं? युवा कांग्रेसी निखिल तो 22000 प्रतिमाह कमा रहा है।
भूपेश बघेल जी से बड़ा कलाकार कौन होगा? कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ही भेंट मुलाकात में अपनी तारीफ करवा लेते हैं।
प्रदेश के" गैर कांग्रेसी" ठगे गए आम युवा ही बताएंगे गोबर योजना से 20000 माह कमाया कि नहीं? युवा कांग्रेसी निखिल तो 22000 प्रतिमाह कमा रहा है ..! https://t.co/gFfe0D9meI pic.twitter.com/21xEhWUeu1
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 12, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
इसे भी पढ़ें : भूपेश ने ED को ‘भस्मासुर’ बताकर लगाए ठहाके!, देखें VIDEO