दंतेवाड़ा। (Mata Danteshwari Temple in Dantewada) छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी मंदिर अति प्राचीन है, जो आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। यहां हजारों साल से एक अनूठी परंपरा आज भी जीवंत है। पूरे देश में माता एक मात्र माता श्री दंतेश्वरी माता का मंदिर है, जहां महाशिवरात्रि का पर्व (Festival of mahashivratri) यहा विशेष रूप से मनाने की परंपरा है। दंतेश्वरी मंदिर के ठीक सामने स्थित पांडव मंदिर में ये अनुष्ठान पूरा होता है । यहां महाशिवरात्रि का त्योहार 9 दिन पहले ही शुरू हो जाता है. 9 दिन पहले शाम के समय पांडव मंदिर में पूजा विधान शुरू होता है. जिसमें बारह लंकवार (बारह समाज प्रमुख) पूजा कार्य संपन्न करते हैं. बारह लंकवार में समरथ, नाईक, कतियार, पण्डाल, बोड़का, कुम्हार, सेठिया, गायता, मादरी, बगड़ीत, चालकी, पुजारी होते हैं। पांडव मंदिर में पंडाल परिवार का व्यक्ति पुजारी का काम करता है।
महाशिवरात्रि से पहले बारह लंकवार सदस्य, बाजा वादक और ग्रामीण सबसे पहले कलश स्थापना पूजा करते हैं. इसके बाद पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूजा अनुष्ठान किया जाता है. इस पूजा में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सिरहा (बैगा) भी अपनी उपस्थिति देते हैं. पूजा होने के बाद सिरहा के ऊपर उनकी कुलदेवी का वास होता हैं. जिससे वह मोहरी बाजा की थाप पर नाचते झूमते हैं. यह प्रक्रिया हर रोज की जाती है, सिरहा के नृत्य का समय लगातार बढ़ता जाता है.
सिरहा को पुजारी मारते हैं कोड़ा: पूजा के बाद पुजारी सभी सिरहा को कोड़ा मारने की परंपरा निभाते हैं. जिसके बाद सिरहा से दैवीय शक्ति समाप्त हो जाती है. इस पूजा के बाद महाशिवरात्रि के दिन दोपहर में पांडव मंदिर में मेला का आयोजन होता है. जिसमें सिरहा, दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी को पांडव मंदिर में आमंत्रित करते हैं. इसके बाद दंतेश्वरी मंदिर में पूजा की जाती है. इस दौरान पुराने सिरहा (बैगा )मोहरी बाजा की थाप पर नृत्य करते हैं और नए सिरहा को विवाह रस्म के अनुसार हल्दी तेल लगाते हैं. इसके बाद पांडव मंदिर के पुजारी, दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी, 12 लंकवार के प्रमुख सदस्य नए सिरहा को कोड़ा मारते हैं और पुराने सिरहा सदस्यों के साथ शामिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें : रायपुर शहर की नई सरकार के रूप में मीनल चौबे की ताजपोशी कल
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : चुनाव आचार संहिता हटी ! अब रूके काम होंगे पूरे
यह भी पढ़ें : सेक्स सीडी कांड : आरोपी पूर्व CM भूपेश बघेल और विनोद वर्मा कोर्ट में पेश, सुनवाई 4 मार्च को
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि: अदा शर्मा ने सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, भक्ति में लीन दिखीं अभिनेत्री