Untold Story : वित्त मंत्री ‘OP चौधरी’ ने दिए राजनीति में ‘युवाओं’ को सफलता के मंत्र! इसके बड़े मायने…VIDEO

IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) ने राजनीति में सफलता के मंत्र दिए।

  • Written By:
  • Updated On - February 22, 2024 / 06:22 PM IST

रायपुर। IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) ने राजनीति में सफलता (Success in politics) के मंत्र दिए। उन्होंने युवाओं के लिए बड़ी बातें कहीं। राजनीति के गूढ़ रहस्य को उजागर करते हुए अपने पूर्व के एक विडियो को पोस्ट किया। वैसे भी ओपी चौधरी के राजनीति सफरनामे से आज छत्तीसगढ़ के युवा प्रभावित हैं। ऐसे में हर दिन ओपी चौधरी युवाओं के लिए हर दिन कुछ न कुछ विडियो अपने एक्स ट्विटर पर पोस्ट करते हैं। उनके इस कदम से कांग्रेस के कुछ नेताओं में तिलमिलाहट बढ़ गई है।

हाल में उनके विडियो को लेकर इसकी आलोचना भी कांग्रेस ने कर डाली। इससे जाहिर होता है कि युवाओं में ओपी चौधरी के विडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। यह संकेत ओपी चौधरी के लिए ही नहीं BJP को भी आने वाले समय में बड़ा फायदा होने वाला है। क्योंकि युवाआें में यह सोच बनी है कि ओपी चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं का हित संरक्षित है।

  • गौरतलब है कि ओपी चौधरी का चेहरा आज एक कामन मैन की भूमिका में हैं। वे पूर्व में जब कलेक्टर थे, उन्होंने अपने नवाचार से छत्तीसगढ़ राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया । उन्होंने रायपुर के नालंदा सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण की आइडिया इनका ही था। इन्होंने ही वहां प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओं को एक बड़ी सौगात दी थी। इसके अलावा वे जहां भी अपनी प्रशासनिक सेवा में रहे, वहां उन्होंने वहां के लोगों को दिल जीता। इसके पीछे कारण है कि उनकी सरलता और सहजता।

वे बड़े ही मनोयोग के साथ लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। उसके निकारण में पूरी तन्मयता के साथ लगते हैं। खास तौर पर देश के भविष्य युवाओं पर उनका ज्यादा फोकस रहता है। उनके राेजगार और कैरियर के बारे में युवाओं को जागरुक करते रहते हैं। आज उसकी का नतीजा है कि वे युवा ही नहीं लगभग हर वर्ग में अपनी लोकप्रियता के ग्राफ को बढ़ाने में कामयाब दिखते हैं।

ये तो सच है कि ओपी चौधरी अपनी ईमानदारी और मेहनत जैसे शब्द के लिए वे एक मिसाल है। आज हर युवा उनकी तरह ही बनना चाह रहे हैं। लेकिन ओपी चौधरी का मानना है कि हर क्षेत्र में काम करते हुए भी राष्ट्र निर्माण और देश की सेवा की जा सकती है। बस आपकी सोच सकरात्मक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘साधराम हत्याकांड’ पर बोले डिप्टी CM विजय शर्मा! साथ ही बताए ‘अमित शाह’ के दौरे के मायने!..VIDEO

यह भी पढ़ें : फिर बजा पीएम मोदी का डंका, दुनिया भर के लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर काबिज