रायपुर। कांग्रेस सरकार की विदाई के बाद रायपुर नगर निगम में एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चाओं के केंद्र बिंदु में है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे शिवकुमार डहरिया (Former Urban Administration Minister Dr. Shivkumar Dahria) की पत्नी पर एक समिति के माध्यम से सामुदायिक भवन पर कब्जा (Occupation of community building) करने का आरोप लग रहा है। उनकी पत्नी ने 2020 में सामुदायिक भवन पर कब्जा किया था, जिसे 2 साल बाद राजनीतिक रसूख के दम पर हस्तांतरण कर लिया था। इस पूरे मामले पर महापौर एजाज ढेबर ने जांच करने और दोषी लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आरोपों की जांच करन के लिए एक कमेटी बनाई है। इधर, जोन-10 ने भी समिति को 72 घंटे के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस दिया है। रविवार को यह मियाद खत्म हो रही है।
आरोप है कि निगम की मंजूरी के बिना ही मंत्री परिवार की समिति ने भवन पर कब्जा किया। उसके बाद अपने बंगले के सामने खाली पड़ी अटल आवास की जमीन को पहले अपने कब्जे में लिया, फिर उस पर सरकारी पैसों से आलीशान गार्डन बनवाया। सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का पूरा भांडा फूटने के बाद पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरोपों को खारिज करते कहा कि भवन का हस्तांतरण एमआईसी के आदेश पर हुआ है। पूर्व मंत्री के दावे की पड़ताल करने पर खुलासा हुआ कि राजश्री सदभावना समिति ने एमआईसी से हस्तांतरण के पहले ही भवन पर कब्जा कर लिया था। मंत्री होने की हैसियत से डहरिया ने 2020 में कब्जे वाले भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के 2 साल बाद एमआईसी में हस्तांतरण का प्रस्ताव जून 2022 में निगम से पास हुआ।
यहां निगम के सरकारी भवन में राजश्री सदभावना समिति ने 17 अक्टूबर 2020 को ही भवन में अपना कार्यालय शुरू कर लिया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, उनकी पत्नी व समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया सहित कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
तेलीबांधा स्थित शताब्दी नगर में सरकारी सामुदायिक भवन पर 2020 में एक सामाजिक संस्था काबिज हो गई। समिति को ये भवन 2022 में हस्तांतरित किया गया। उसी भवन के पास पूर्व मंत्री का बंगला भी है। उनके बंगले के सामने की सरकारी जमीन को बंगले में शामिल कर गार्डन बनाया गया। इस पर शासकीय मद से करीब 1 करोड़ रु. खर्च किए गए। उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया के पति डॉ. शिव डहरिया कांग्रेस सरकार में बड़े मंत्री थे। सरकार बदलने के बाद नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने यह मामला सामान्य सभा में उठाया और इतनी बड़ी गड़बड़ी सामने आई। मीनल चौबे ने कहा, जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का । तर्ज पर इनके परिवार ने इसे अंजाम दिया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : Investigative Story : ढेबर बनने की ‘फ़िराक़’ में MP का ब्लैक लिस्टेड गुम्बर!
यह भी पढ़ें : पूर्व IAS और शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW का छापा
यह भी पढ़ें : Untold Story : OP चौधरी के ‘अंर्तमन’ में छिपी ‘असीम ऊर्जा’ का रहस्य! युवा जागरण क्रांति के ‘महानायक’ की भूमिका में