Untold Story : छत्तीसगढ़ में ‘सचिन पायलट’ की अग्निपरीक्षा! दौरे के सियासी मायने

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा चुनाव में अपने 75 सीट पार के दावे से भटकी कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा बैठी है। इसके तमाम कारण भी सियासी पटल आए।

  • Written By:
  • Updated On - January 9, 2024 / 02:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा चुनाव में अपने 75 सीट पार के दावे से भटकी कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा बैठी है। इसके तमाम कारण भी सियासी पटल आए। इसमें पार्टी के अंदर चुनावी मैजेमेंट से लेकर टिकट वितरण में ही कांग्रेस गड़बड़ा गई। ऐसे में अपने बेहतरीन काम के बावजूद भूपेश सरकार बहुमत की सीटें हासिल करने में पीछे रह गई। कांग्रेस की हार के बाद जिन विधायकों के टिकट कटे थे, उनमें अधिकांश ने तात्कालीन CG कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर पक्षपात करने का आरोप लगाने लगे। वहीं एक पूर्व विधायक ने टिकट के लिए कांग्रेस के एक पदाधिकारी पर पैसे मांगने के आरोप जड़ दिए। बहरहाल, मचे कांग्रेस में घमासान के बाद इस डैमेज को कंट्राेल करने के लिए सचिन पायलट (Sachin paayalat) को कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। इसके पीछे कारण है कि सचिन पायलट की छवि युवा और एग्रेसिव वाले नेता की है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीताने के लिए सचिन पायलट के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।

नए प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा। सचिन इसके अलावा विधायक दल से भी मुलाकात होंगे। इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे। उनके पहले प्रदेश दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी है।

ये होगा कार्यक्रम

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव), सभी एआईसीसी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा पर होगा फोकस

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सभी सीटों को लेकर शुरुआती कार्ययोजना भी तय की जाएगी। प्रभारी का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इसके बावजूद वे सभी संसदीय क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भी लेंगे। सभी विधायक और प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़!

यह भी पढ़ें : अनूठा अंदाज : वित्तमंत्री ‘OP चौधरी’ की चलती कार में ‘ऑनलाइन’ क्लास!

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल के पिता को श्रद्धांजलि देने पाटन पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय सहित BJP नेता