रायपुर। 14 फरवरी को आज ही के दिन पुलवामा हमला (Pulwama attack) हुआ था। जिसमें देश 40 वीर सपूत शहीद हो गए थे। तिरंगे में लिपटे 40 ताबूतों की तस्वीर ने हर भारतीय को रुलाया था। आंखें गमगीन थीं लेकिन बाजू फड़क रहे थे। देश बदला मांग रहा था। इसके बाद क्या हुआ वो इतिहास है। PM Modi समेत पूरा देश अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। सोशल मीडिया पर पूर्व सैन्य अधिकारी की एक लाइन भी काफी शेयर हो रही है – कितने गाजी आए, कितने गाजी चले गए। कौन था वो गाजी, जिसने कश्मीर में इतने बड़े हमले को अंजाम दिया? बालाकोट से पहले इन ‘गाजियों’ को कैसे ठिकाने लगाया गया, यह कहानी आपको जोश से भर देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने आज कहा कि देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी लेकर सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया था। हालांकि, इससे पहले पुलवामा में ही एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा,
सवाल आज भी ज़िंदा है साहेब! पुलवामा षडयंत्र के पीछे कौन था, RDX कैसे पहुंचा ?
पुलवामा के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि, देश आपकी शहादत को नमन करता है।
सवाल आज भी ज़िंदा है साहेब!
पुलवामा षडयंत्र के पीछे कौन था, RDX कैसे पहुंचा ?
पुलवामा के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि, देश आपकी शहादत को नमन करता है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2024
यह भी पढ़ें : Rajya Sabha elections : BJP संगठन की ‘नीतियों’ पर राजा देवेंद्र प्रताप ने बताए गूढ़ रहस्य!