VIDEO STORY : वह कौन था! जिसका ‘हाथ’ पकड़कर ‘विजय शर्मा’ पहुंचे विधानसभा! अपने ‘कार्यालय’ में भी बैठाया
By : hashtagu, Last Updated : February 23, 2024 | 6:58 pm
यह विडियो यह दिखाता है कि डिप्टी सीएम अपने सरल और सहज भाव के लिए जनता के बीच बेहद लोकप्रिय नेता हैं। वे जब चुनावी जंग लड़ रहे थे, उस वक्त जो उनका तेवर था। वह आज भी कायम है। अपने संघर्ष के दिनों के साथियों का वे मान-सम्मान करने से नहीं चूकते। यही कारण भी है, वे डिप्टी सीएम बनने के बाद अपने विभागीय कार्य के साथ लोगों से जुड़े हैं।
- कबीरधाम जिले के ग्राम बदना के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं ने पहली बार देखी विधानसभा सदन की कार्यवाही
- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के न्यौता पर पहुंचे बैगाओं ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया और पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर गदगद हुए
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष न्यौता पर कबीरधाम जिले के ग्राम बदना में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के सदस्य आज रायपुर स्थित विधानसभा भवन पहुंचे। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अतिथि देवो भवः का पालन करते हुए अपने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बैगा जनजातियों को हाथ पकड़कर अपने साथ पूरे विधानसभा भवन का भ्रमण कराया और पहली बार विधानसभा सदन की कार्यवाही देखी। बैगाओं ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया और पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर गदगद हुए। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में अपने अतिथि को पूरे आदर सम्मान के साथ बैठाया और उन्हें स्वल्पाहार भी करवाया।
"कवर्धा के बदना गांव के बैगा आदिवासी हमर भाई, संगवारी सुंदर संग विधानसभा म" pic.twitter.com/wbwN6v1bsN
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) February 23, 2024
यह भी पढ़ें : Graphic Story: : ‘वामपंथी उग्रवाद’ के खिलाफ लड़ाई अब ‘अंतिम दौर’ में! BJP ने पोस्ट किए VIDEO
यह भी पढ़ें : [X] STORY : किसान ‘आंदोलन’ के बहाने भूपेश का BJP पर ‘पोस्टर’ वार!