[X] STORY : किसान ‘आंदोलन’ के बहाने भूपेश का BJP पर ‘पोस्टर’ वार!

By : hashtagu, Last Updated : February 23, 2024 | 6:29 pm

छत्तीसगढ़। किसान आंदोलन के बहाने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी पर सियासी प्रहार किया है। उन्हाेंने अपने एक्स ट्विटर पर लिखा कि ये किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दे रहे। किसान इन्हें वोट मांगने अपने गांवों में नहीं घुसने देंगे।

  • गौरतलब है कि किसान आंदोलन (Farmers movement) को लेकर इस समय पूरे देश में सियासत मची हुई है। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मुद्दों पर अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले कुछ दिनों से पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के शंभू प्‍लाजा और खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने से कथित तौर पर जुगराज सिंह नाम के एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसी के हताहत होने से इनकार किया है।

राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने के लिए तैयार हरियाणा की सीमाओं पर किसानों की भारी भीड़ के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चौथे दौर के बाद सरकार पांचवें दौर में एमएसपी की मांग, फसल विविधीकरण, पराली मुद्दा, एफआईआर जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : Graphic Story: : ‘वामपंथी उग्रवाद’ के खिलाफ लड़ाई अब ‘अंतिम दौर’ में! BJP ने पोस्ट किए VIDEO