नक्सलियों से विजय शर्मा ने पूछे सवाल : दी नसीहत! कहा-भपूेश के पिता के ‘सहयोगी’ के खिलाफ सबूत

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा नक्सल कैडर में आपस में भेद उत्पन्न हो गया है । कुछ लोगों को IED विस्फोट (IED blast) में आम नागरिकों

  • Written By:
  • Updated On - August 11, 2024 / 03:10 PM IST

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने कहा नक्सल कैडर में आपस में भेद उत्पन्न हो गया है । कुछ लोगों को IED विस्फोट (IED blast) में आम नागरिकों के हताहत होने का दुख है । इसलिए उन्होंने माफी नामा भेजा है। परंतु वे फंस गए हैं और कुछ अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें आश्वस्त करती है कि वे समर्पण करते हैं तो उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा ।

  • बता दें बीजापुर जिले में मुदवेंदी आईईडी ब्लास्ट को लेकर नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर मुतवेंडी में प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर मारे गए नाबालिग कोवासी हिड़मा और गढ़िया कुंजाम की मौत पर खेद जताते हुए उनके परिजनों से माफी मांगी है।

नक्सली सहयोगी विजय सिंह की गिरफ्तारी पर विजय शर्मा का बयान- हमारे पास प्रमाण है

मानपुर-मोहला में नक्सली सहयोगी विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजी प्रमाण हैं, जिसकी हम बात कर रहे हैं। अगर आपके पास कुछ है तो उसे प्रमाणित करें। नक्सलियों के मनी ट्रेल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विवेक सिंह नाम के जो व्यक्ति निकले हैं, वो भूपेश बघेल के पिता के प्रतिनिधि रहे हैं। मनी ट्रेल की एक चैन पकड़ी गई हैं, आगे भी लोगों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके रिश्तेदार, भाई आदि नक्सल कमांडर हैं, इसका भी रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है।

  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो भी स्वयं का व्यवसाय चलाने के लिए नक्सलियों को फंडिंग करते हो, उन्हें इससे बचना चाहिए। बता दें कि कल नक्सलियों ने पत्र जारी कर खेद व्यक्त किया था इस बारे में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि मैं नक्सलियों से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खेद हैं? हजारों के लिए खेद नहीं हैं?
  • नक्सली नेता ने सरकार पर बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों में 80 से ज्यादा निर्दोष आदिवासियों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों को भी नक्सली नेता ने हिदायत देते हुए कहा कि, आदिवासियों पर हो रहे नरसंहार और फर्जी मुठभेड़ों का फर्दाफाश करें। मीडिया कुछ बातों का दुष्प्रचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें: आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी, 5 साल बाद भी ‘इन्हें’ नहीं भूला पाए