रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख ने अपनी बहादुरी से प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनकी हौंसला आफजाई करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, “लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो”। हमारे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख (Kishore Parekh) जी ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी में तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है।
उम्र को बाधा न मानकर किशोर जी के इस जज्बे से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है। उनको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
"लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो"
हमारे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख जी ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी में तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है।
उम्र को बाधा न मानकर किशोर जी के इस जज्बे से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है। उनको… pic.twitter.com/f5JWBXKVSm
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 11, 2024
यह भी पढ़ें : X स्टोरी : विष्णुदेव साय ने असम ‘CM हेमंत बिस्वा’ की स्पीच पर क्या लिखे चंद शब्द…
यह भी पढ़ें : संजय की ‘तरकश’ से निकले सियासी बाण! भूपेश के ‘रायबरेली चुनावी रथ’ पर तीखों सवालों की बौछार…
यह भी पढ़ें :डिप्टी CM अरुण साव ने बताए क्यों जीत रहे 11 लोस की सीटें!