डिप्टी CM अरुण साव ने बताए क्यों जीत रहे 11 लोस की सीटें!

By : madhukar dubey, Last Updated : May 12, 2024 | 9:02 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की चुनावी सरगर्मी अब शांत हो गई है। लेकिन अभी देश में लोकसभा चुनावी का पारा चढ़ा हुआ है। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने कहा कि यहां प्रदेश की सभी 11 की 11 लोकसभा की सीटों (11 Lok Sabha seats) पर जीत हासिल करने में भाजपा सौ फीसदी कामयाब होगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर लोगों का विश्वास जीता है। इसलिए जनता ने इस बार मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के खिलाफ जनता ने लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में वोट किया है।

  • उन्होंने एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उसी दिन हार मान लिया था जब इधर के प्रत्याशी को उधर, और उधर के प्रत्याशी को इधर किया था। मैं दावे के साथ कहता हूं, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सभी 11 लोकसभा सीट जीतेगी।

यह भी पढ़ें : ‘टिंकू’ की पेटिंग पर PM मोदी ने भेजी चिट्ठी! CM विष्णुदेव ने दी खबर….. इसके बहाने ‘समझिए’ मोदी मैजिक

यह भी पढ़ें : संजय की ‘तरकश’ से निकले सियासी बाण! भूपेश के ‘रायबरेली चुनावी रथ’ पर तीखों सवालों की बौछार…

यह भी पढ़ें : CBI जांच पर अब ‘PSC भर्ती’ को लेकर ‘सियासी’ नूराकुश्ती ! BJP-कांग्रेस में ‘छिड़ी’ जुबानी जंग

यह भी पढ़ें :मदर्स डे : CM विष्णुदेव बोले, जहां ‘हूं’ मां की वजह से ही हूं! विजय शर्मा और बृजमोहन ने बताए दिल को छूने वाली मां से जुड़ी कहानियां