रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने एक ऐसा एप तैयार करने में जुटा है, जिससे लोगों की मनपसंद शराब किस दुकान पर है, उसकी जानकारी लोगों को आसानी से मिल जाएगी। इसकी खबर लगते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने फौरन अपने एक्स अकाउंट पर भाजपा सरकार पर हमला बोला। भूपेश के पोस्ट पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने तीखे सियासी बाण छोड़ते हुए भूपेश को उनके कार्यकाल के दौरान हुए अवैध शराब के 2 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के मुद्दे को उठाते ही उन पर वार करते हुए पूछ लिया कि कम से कम ब्रांड शराब मिलेगी, आपकी कांग्रेस सरकार की तरह नकली शराब तो जनता को नहीं पिलाएंगे।
आइए, इसकी एक बानगी देखते हैं कि विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम बघेल पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें. उन्होंने आगे कहा- पूर्व सीएम चुनौती स्वीकार करें. मर्दों जैसी राजनीति करें. नहीं, तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराएं…
वहीं अब पूर्व सीएम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने उन्हें पूरी वीडियो अपलोड करने की चुनौती देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ आएगी, कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था.
मान. @bhupeshbaghel जी मर्दों जैसी राजनीति कीजिए और अगर थोड़ी सी भी राजनीतिक नैतिकता है तो मेरी ओरिजिनल वीडियो अपने Facebook page से दिखाइए – इतने जल्दी मुद्दा विहीन हो गए Edited video दिखा रहे हैं?
गंगाजल की क़सम खा कर कांग्रेस का दृष्टिकोण शराबबंदी पर क्या था ? भूपेश बघेल जी… pic.twitter.com/gAXFrTfK4n
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) November 15, 2024
अजय चंद्राकर जी की चाहत है कि उनका पूरा बयान भी पोस्ट किया जाए.
उनकी चाहत उनकी अपनी पार्टी तो पूरी कर नहीं रही है, इसलिए हम पूरा कर देते हैं.
वैसे, शराबबंदी पर “गंगाजल” की क़सम का झूठ आपने फिर बोला है, इससे बचना चाहिए, वरना लोग आपको भी “मोदी” कहने लगेंगे.… pic.twitter.com/0cqfgfnwh0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2024
दाऊ जी बाकि बनाने से याद आया ढेबर ने कितना बनाया ढेबर ने कितना पिलाया ये आजतक कांग्रेसी कार्यकर्ता को समझ नहीं आया वो बेचारे ठेठरी खुर्मी बोर बासी तक सीमित थे! हे अनवर तुम कैसे हो 😷
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) November 14, 2024
यह भी पढ़ें : झीरम घाटी हत्याकांड की मोस्टवांटेड महिला नक्सली का आत्मसर्पण, था इतने लाख का इनाम
यह भी पढ़ें :तेंदुआ घूम रहा इस शहर में ! वन विभाग का ‘भोंपू’ …बोला…होशियार !
यह भी पढ़ें :CG-सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी !