रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी ओमप्रकाश जोशी को किया गिरफ्तार

रायपुर के थाना विधानसभा क्षेत्र में 7 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि आमासिवनी के पास एक व्यक्ति शराब लेकर बेचने की फिराक में है।

  • Written By:
  • Updated On - August 7, 2025 / 06:01 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस (Raipur police) ने अवैध शराब के साथ आरोपी ओमप्रकाश जोशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत, पुलिस ने शराब की अवैध खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया और कई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।

रायपुर के थाना विधानसभा क्षेत्र में 7 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि आमासिवनी के पास एक व्यक्ति शराब लेकर बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की। मुखबिर के बताए गए हुलिए के अनुसार पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश जोशी को पकड़ा, जो रायपुर का निवासी है।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक थैले में 40 पौवा देशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी से शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

इस पर आरोपी ओमप्रकाश जोशी को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश जोशी (27 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 01 धनसुली, थाना विधानसभा रायपुर का है।