कांग्रेस के ‘विधानसभा घेराव’ में चले वाटर कैनन! कई कार्यकर्ता चोटिल…सचिन पायलट बोले, कानून-व्यवस्था चरमरा गई है

By : hashtagu, Last Updated : July 24, 2024 | 5:08 pm

रायपुर। कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज विधानसभा घेराव (Congress gheraoed the assembly today) किया। जहां बारिश के बीच पहुंचे कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन (Water cannon on activists) चले। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। इसमें मेयर एजाज ढेबर भी चोटिल हुए। पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश कांग्रेसी कर रहे थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।

  • इसके के पूर्व सचिन पायलट एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि राज्य का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा है. सरकार का ध्यान शासन में नहीं बल्कि विरोधियों को टारगेट करने पर है. कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि इसमें छत्तीसगढ़ राज्य को क्या मिला यह ढूंढने से नहीं मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज विधानसभा का घेराव करेंगे. राज्य का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा है. सरकार का ध्यान शासन में नहीं विरोधियों को टारगेट करने पर है. कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है. केंद्रीय बजट में भी देखा गया कि यह सरकार बचाने का बजट रहा. बजट में छत्तीसगढ़ राज्य को क्या मिला यह ढूंढने से नहीं मिल रहा है. 2024 के इस बजट से महंगाई कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. विरोध प्रदर्शन कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है, जनता की आवाज को मुखर करने का कार्यक्रम है. सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है कि शासन का स्ट्रक्चर बनाया है जो यहां से नहीं चल रहा है. मूलभूत सुविधाओं की बातों को भी उठाने का काम आज कांग्रेस करने वाली है.

Image 14 1721818830

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डर गई है भाजपा – दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है. सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे हैं. स्पष्ट है कि भाजपा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डर गई है. इसलिए किसी भी हाल में कांग्रेस के कार्यक्रम को रोक रही थी.सरकार चाह रही थी कि यह कार्यक्रम ना हो लेकिन हमारे कार्यकर्ता डटे रहे. आज विधानसभा घेराव ऐतिहासिक रहेगा.

बघेल बोले- जो 5 साल में नहीं हुआ, 6 माह में हो गया

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, जो हमारी सरकार में 5 साल में नहीं हुआ, वह 6 माह की साय सरकार में हो गया। उन्होंने कहा कि, विष्णुदेव बताएं कि हमारी सरकार में कब कलेक्ट्रेट में आग लगी? बताएं कि कब हमारी सरकार में आदिवासियों को नक्सली बता कर मारा गया? आज बीजेपी के गुंडे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही का दबाव बना रहे हैं, पुलिस को काम नहीं करने दे रहे हैं। कहते हैं उपमुख्यमंत्री को फ़ोन लगा दूंगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास बलौदाबाजार की हिंसा काला धब्बा है।

यह भी पढ़ें : नक्सल के सवाल पर डिप्टी CM विजय शर्मा और महंत की तीखी बहस! शर्मा ने महंत से पूछा, आपने सरकार चलाई…

यह भी पढ़ें : विधानसभा : कांग्रेस सरकार में ‘गड़बडि़यों’ की जांच नहीं होने पर हंगामा! ‘व्यंग-तंज’…पढ़ें, कैसे चले जुबानी जंग..?