गजब का हंगामा! सदन में गूंजा मुख्यमंत्री जी I LOVE YOU!

By : madhukar dubey, Last Updated : July 20, 2023 | 12:58 pm

रायपुर। कभी-कभी सदन में हंगामा तो कभी अजीबोगरीब हालात पैदा हो जाते हैं। जी हां, आज छत्तीसगढ़ की विधानसभा (Legislative Assembly of Chhattisgarh) में भी बहस के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। जहांI LOVE YOU की गूंज सुनाई दी। वाक्या ये था, कि आज सदन में सड़क के हालातों को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच चर्चा का दौर चल रहा था। इसी बीच अपने बयानबाजी के अंदाज के लिए मशहूर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को I LOVE YOU कहने से थोड़ा भी गुरेज नहीं किया।

अजय चंद्राकर सदन में चर्चा के दौरान सड़कों की स्थिति पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर सड़कों के संतोष प्रद और अंसोतषप्रद होने के मुद्दे पर मंत्री से जवाब मांग रहे थे। तभी अजय चंद्राकर को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा संतोषप्रद का मतलब जैसा कि आपका व्यवहार आज संतोषप्रद है।

विधानसभा अध्यक्ष के इस शब्द के कहते ही सदन में मुख्यमंत्री भूपेश की इंट्री होती है, जिस पर अजय चंद्राकर और आवेश में अपनी बातों को रखने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कह दिया अभी तक आपका व्यवहार संतोषप्रद था, लेकिन अब आप उत्तेजित हो गये। जिस पर अजय चंद्राकर ने मंत्री कवासी लखमा और मुख्यमंत्री को आई लव यू बोल दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने खड़े होकर कहा कि आज अजय चंद्राकर जी ने कवासी लखमा को आई लव यू बोल रहे हैं। मेरे सदन में आने पर उत्तेजित होने की बात कह रहे हैं, क्या अजय चंद्राकर का टेस्ट बदल गया है।

जिस पर चंद्राकर ने कहा कि मैं जिसे प्यार करता हूं, उसे आई लव यू कहता हूं, इसमें गलत क्या है। इस पर अरूण वोरा ने कहा कि क्या चंद्राकर जी का उम्र अब आई लव यू कहने की रह गयी है। अगर वो आई लव यू बोलेंगे तो हमलोग कहां जायेंगे। इस पर भाजपा के सीनियर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी आई लव यू के मुद्दे पर तंज कस दिया है। सदन के गरमागरम चर्चा के बीच प्यार भरी बातों से माहौल काफी हल्का हो गया और फिर सदन में हंसी तैर गयी।

इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई । इस चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्रकार से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे है , लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गये।

यह भी पढ़ें : 10 वर्षों से भी अधिक समय तक गुपचुप तरीके से बढ़ता है पार्किंसंस रोग : शोध