क्या बोल गए ‘भूपेश’ जी!, अजय चंद्राकर ने ‘छेड़ा’ पोस्टर वार

अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी के वादे को अभी तक भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) पूरी नहीं कर पाई है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 8, 2023 / 11:58 AM IST

छत्तीसगढ़। अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी के वादे को अभी तक भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) पूरी नहीं कर पाई है। जबकि साढ़े चार साल बीतने को है। लेकिन शराबबंदी पर अध्ययन कमेटी के दौरे तो वैसे चल रहे हैं। संभावना थी, चुनाव से कुछ दिन पहले शराबबंदी कर दी जाए। जैसे चुनावी साल में कुछ वादों को भूपेश सरकार पूरी करती दिख रही है। लेकिन कल दुर्ग जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, लोग पीना छोड़ दें तो अभी शराबबंदी कर दें।

फिर क्या था, विपक्ष ने भूपेश के इस बयान को आड़े हाथ लिया है और इस पर बीजेपी ने पोस्टर वार छेड़ दिया। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने भी भूपेश के इस बयान पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर अखबार के हेडलाइन पोस्ट कर कमेंट्स लिखे। मान. मुख्यमंत्री(छत्तीसगढ़ कांग्रेस शोषित) जी…कांग्रेस के संविधान में है, शराब और अन्य नशा का सेवन करने वाले कांग्रेस के सदस्य नहीं हो सकते…आप कांग्रेसियों को ही समझा दीजिये।18 दिसम्बर 2023 से जनता की चिंता हम कर लेंगे।”आपकी और कांग्रेस की पूरी विश्वसनीयता समाप्त”