बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने कहा है कि वे एक दिन के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। यह बयान उन्होंने भाजपा नेता अजय चंद्राकर के व्यंग्यात्मक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया। सिंहदेव ने कहा, “अजय चंद्राकर का आभार। उन्होंने अभी सीएम बनाया नहीं है, लेकिन बनने के लिए कहा है। मैं जाऊंगा उनके यहां। वे शपथ ग्रहण की तैयारी करें।”
सिंहदेव ने आगे कहा कि चंद्राकर एक सुलझे हुए नेता हैं, लेकिन उनका अंदाज मजाकिया होता है। उन्होंने यह बयान हल्के-फुल्के अंदाज में दिया है, मगर अगर सीएम बनाने की बात कर रहे हैं तो मैं तैयार हूं। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि उम्मीद करता हूं कि अजय चंद्राकर ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस पर पहले ही बात कर रखी होगी। चंद्राकर के घर में ही शपथ ग्रहण होगा।
इस पूरे बयानबाजी की शुरुआत शुक्रवार को बिलासपुर में सिंहदेव के बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और वे कभी नहीं कहेंगे कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को अजय चंद्राकर ने कहा था, “बाबा को हम सीएम बनाकर सम्मान दे देंगे, क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ नहीं होगा। गांधी परिवार ने उन्हें धोखा दिया है। किसी को हसरत लेकर नहीं जाना चाहिए, इस दुनिया में ही पूरी कर लेनी चाहिए।”
रविवार को सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी चुटकी लेते हुए कहा, “बाबा सिर्फ फिल्मों में ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं, जैसे फिल्म नायक में अनिल कपूर बने थे। 25-50 साल तक कांग्रेस की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सिर्फ मूवी में ही उन्हें सीएम बनाया जा सकता है।”