जब पूर्व MLA ‘रूपकुमारी चौधरी’ गांव के ‘कच्चे मार्ग’ पर ही करने लगीं धान की रोपाई! Tweet

By : hashtagu, Last Updated : July 23, 2023 | 6:10 pm

रायपुर। बारिश का मौसम हो और अगर गांव में कच्चा मार्ग तो जाहिर है कि लोगों की दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में गांव वालों के मन में पीड़ा होती है कि आखिर क्यों नहीं सड़क बन पाई। जबकि यहां के जनप्रतिनिधि भी उन दुश्वारियों से वाकिफ हैं। ऐसी ही पीड़ा महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम कंचनपुर (Village Kanchanpur) के लोगों की है। हालत ये है कि वहां गांव वालों का चलना दूभर हो हो गया है।

उनकी इस पीड़ा को पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी (Former MLA Roopkumari Chowdhary) ने महसूस किया तो विरोध स्वरूप उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर गांव के कच्चे मार्ग पर धान की रोपाई करने लगीं। इस वाक्या का विडियो उन्होंने ट्विट कर लिखा, महासमुंद जिले के बसना विधानसभा अंतर्गत पिथौरा विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में गांव की गली चलना लायक तो नहीं थी, पर थरहा रोपाई के लिए उपयुक्त लगी, भूपेश सरकार ने प्रदेश की जनता को विकास के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया है। बदलबो बदलबो, ये दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो…

यह भी पढ़ें : अरुण साव बोले, जल्द ही ‘छत्तीसगढ़’ की 12 ‘अनुसूचित जनजातियों’ को मिलेगा आरक्षण का लाभ!