जब ‘कका’ ने सबको अपने ‘हाथ’ से खिलाया केक!…देखें झलकियां

आज सरगुजा संभाग में युवा से भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का जन्मदिन एक दिन पूर्व ही मना। वहां .....

  • Written By:
  • Updated On - August 22, 2023 / 03:25 PM IST

रायपुर। आज सरगुजा संभाग में युवा से भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का जन्मदिन एक दिन पूर्व ही मना। वहां युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश का जन्मदिन (Birthday)  मनाया। यहां खास बात रही की मिलेट के रागी से बने केक को भूपेश बघेल ने काटा। उन्होंने बारी-बारी से केक को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को खिलाया, इसके बदले उन्होंने भी खिलाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, अमरजीत भगत और युवाओं को अपने हाथ से केक खिलाया। जब केक कट रहा था, हैप्पी बर्थडे भूपेश कका भी युवा बोल रहे थे।

एक दिन पहले अम्बिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री श्री बघेल का जन्मदिन, बड़ी संख्या में उपस्थित युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी का मना रहे हैं। यह केक मिलेट रागी से बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा शुरू किए गए मिलेट मिशन के तहत किसानों को इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस हेतु किसानो को उन्नत किस्म की बीज के साथ अन्य सहायता दी जा रही है। जिससे किसानों को मंडी में रागी की काफी अच्छी कीमत मिल रही है साथ ही इसकी खेती करना भी कठिन नहीं है।

बलरामपुर से आई अंजली टोप्पो ने सपनो का छत्तीसगढ़ विषय पर केंद्रित कविता पढ़ी…

ज्ञान-विज्ञान, आर्युवेद में विकास हो,

पाखण्ड खत्म हो, नारी को सशक्त बनाकर,

यहां की हरियाली को बचाकर

यह भी पढ़ें : BJP के 21 प्रत्याशियों की बैठक शुरू! ‘ओम माथुर-अरुण साव’ दे रहे चुनावी टिप्स