मेयर एजाज ने क्यों दी ‘खुदकुशी’ की धमकी ?…पढ़ें, ‘पसली टूट’ सियासी बवाल
By : hashtagu, Last Updated : July 29, 2024 | 4:39 pm
- इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, एमआईसी सदस्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. महापौर ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट एसएसपी के साथ साझा भी किया. इस मामले में एसएसपी संतोष सिंह ने पार्टी के पक्ष को समझते हुए पूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल 24 जुलाई को हुए कांग्रेस प्रदर्शन का एक वीडियो बीजेपी ने जारी किया था, जिसमें महापौर एजाज ढेबर पुलिस के साथ झूमझाटकी करते हुए नज़र आए थे. सत्र ख़त्म होने के बाद 26 जुलाई की रात महापौर ढेबर पर विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी और इसी सिलसिले में आज महापौर ढेबर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन के कुछ अन्य तस्वीरें भी साझा की, जिसमें आरक्षक महापौर ढेबर को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।
- महापौर का कहना है कि इस झूमझाटकी के कारण उसकी पसली टूट गई है, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा. उन्होंने एसएसपी संतोष सिंह को अपने मेडिकल रिपोर्ट्स के साथ ही प्रदर्शन के कुछ अन्य वीडियो साझा किए हैं और उन पर दर्ज मामले को शून्य करने का आग्रह किया है. महापौर ने यह भी कहा है कि यदि उन पर की गई एफआईआर शून्य नहीं की जा सकती तो प्रदर्शन में मौजूद सभी 25000 लोगों पर FIR होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : एक छुरा पीठ में और दूसरा छाती में मारा, संसद में बोले राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : भाजपा क्यों हो गई ‘अग्निवीरों’ को आरक्षण देने पर मजबूर! पूर्व MLA ‘विकास उपाध्याय’ ने गिनाए बड़े कारण
यह भी पढ़ें : MLA राजेश अग्रवाल की चिट्ठी पर आई बड़ी खुशखबरी! पढ़ें, क्या है खास
यह भी पढ़ें : सियासी पहाड़ दो-दूनी-2 ! ‘मंत्री और निगम मंडल’ में क्या है ?… भाजपा का सोशल फार्मूला