रमन ने क्यों कहा, ‘भूपेश’ को बड़ों का आदर करना सीखाएं!

By : madhukar dubey, Last Updated : February 26, 2023 | 8:19 pm

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर रमन सिंह (Raman Singh) ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को सीख दे डाली। उनके कहने का तात्पर्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे अटल नगर (Atal Nagar) का कहीं उल्लेख नहीं किया। जबकि जहां कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा था, उस जगह का नाम ही अटल नगर है। इसके बावजूद कहीं भी अटल नगर का उल्लेख तक नहीं हुआ। जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा।

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, जब @INCIndia के बड़े नेता छ:ग में इकट्ठे हुए हैं तब मेरा आप सभी से आग्रह है कि दाऊ @bhupeshbaghelको बड़ों का आदर करना जरूर सिखा कर जाएं। जिन अटल बिहारी वाजपेई जी ने छःग निर्माण किया उनके “अटल नगर” का नाम लिखने से क्या @RahulGandhiने मना किया था?। ऐसी ओछी मानसिकता पर लानत है।