MLA ‘मरकाम’ क्यों बैठे हैं 8 दिनाें से ‘सरपंचों’ के लिए धरने पर ! ये है पूरा मामला

पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इनका मुद्दा है कि सरपंचाें के खिलाफ हुई एफआईआर (FIR) और

  • Written By:
  • Updated On - August 29, 2024 / 01:46 PM IST

कोरबा। पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम (Palitanakhar MLA Tuleshwar Markam) 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इनका मुद्दा है कि सरपंचाें के खिलाफ हुई एफआईआर (FIR) और उनसे रिकवरी का जारी आदेश। लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अफसर की बात सुनने के लिए पहुंचा ही नहीं है। इन हालात से अब इनके धरने की चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी है। जिस पर लोगों की अलग-अलग राय है कि क्या सरपंच निर्दोष हैं, इसलिए विधायक जी धरने पर हैं।

  • इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर भी जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मांग पूरी नहीं होने और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेड का घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है।

यह भी पढ़ें : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 30 अगस्त को स्वर्णप्राशन! जानिए, इसके बड़े फायदे