रायपुर, छत्तीसगढ़: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गैरमौजूदगी को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संभव है राहुल गांधी किसी जरूरी दौरे पर रहे हों, जिसकी वजह से वे समारोह में शामिल नहीं हो सके।
टी.एस. सिंह देव ने एक विशेष बातचीत में बताया कि पहले भी देखा गया है कि इस तरह के कार्यक्रमों में राहुल गांधी की सीट चौथी या पांचवीं पंक्ति में रखी जाती है। उन्होंने कहा कि जब आप किसी के प्रति सम्मान नहीं दिखा सकते, तो अनादर दिखाने का भी कोई अधिकार नहीं बनता। यह बात भी समारोह में उनकी अनुपस्थिति की एक वजह हो सकती है।
बिहार चुनावों पर बोलते हुए सिंह देव ने कहा कि शुरू में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा और बहस हुई थी, जिसमें कांग्रेस ने अपनी स्थिति मजबूत रखी थी। हालांकि बाद में घटनाक्रमों में बदलाव आया और अब यह देखा जा रहा है कि किन सीटों पर किस पार्टी की जीत की संभावना ज्यादा है।
सिंह देव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। फडणवीस ने बेंगलुरु के शिवाजीनगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘सेंट मैरी मेट्रो स्टेशन’ रखने को छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया था। इस पर सिंह देव ने कहा कि शिवाजी महाराज का हम सभी सम्मान करते हैं, लेकिन नाम बदलने की यह राजनीति कुछ लोग जानबूझकर करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के महान व्यक्तित्वों का सम्मान हमेशा कायम रहना चाहिए।
