क्यों मच गई सस्ते ‘सिलेंडर’ पर सियासी बवाल, इसलिए ‘BJP-कांग्रेस’ में जुबानी जंग

छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार को 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस बीच बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस एक बार फिर साय सरकार

  • Written By:
  • Updated On - November 29, 2024 / 12:24 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार (Vishnudev Sai Sarkar)  को 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस बीच बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस एक बार फिर साय सरकार को घेरने की तैयारी में है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र (BJP in its manifesto) में ₹500 प्रति सिलेंडर देने का वादा किया था, जो अब तक पूरी नहीं किया गया है. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने मोदी की गारंटी को लेकर भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. खासकर ₹500 में सिलेंडर दिए जाने की गारंटी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।

“₹500 में सिलेंडर देने की योजना का अता पता नहीं”: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ ठगी किया है. ₹500 में सिलेंडर देने का वादा किया था. आज सरकार के कार्यकाल का लगभग 1 साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन ₹500 में सिलेंडर देने की योजना का अता पता नहीं है।

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा सुरेंद्र वर्मा ने कहा जो सिलेंडर 2014 तक यूपीए की सरकार में ₹400 में मिलता था, आज वह ₹1000 से ज्यादा में मिल रहा है. भाजपा लगातार महंगाई बढ़ा रही है, बेरोजगारी बढ़ा रही है, असमानता बढ़ा रही है. महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है :

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार : कांग्रेस के इस हमले पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए महिलाओं को ₹500 देने का वादा किया था. वादा पूरा न करने वाली कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मूर्ख बनाने वाली और झूठ बोलने वाली कांग्रेस अब किस मुंह से ₹500 में सिलेंडर की बात उठा रही है.

यह मोदी की गारंटी है और विष्णु देव साय की सरकार है. यहां पर हर गारंटी पूरी होगी. आप चिंता मत कीजिए, आप अपने अतीत में देखिए. पुराने कार्यकाल में देखें कि आपने क्या छत्तीसगढ़ की जनता से झूठ बोला था. उसी के कारण आज आप सत्ता से बाहर हैं : अमित साहू, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

  • सिलेंडर को लेकर मोदी की गारंटी : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया था. भाजपा ने इसे मोदी की गारंटी नाम दिया था. इस गारंटी में ₹500 में महिलाओं को सिलेंडर दिए जाने का वादा भी किया गया था. इसके बाद विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी. लेकिन 1 साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं होने से बीजेपी सरकार को घेरने का मौका कांग्रेस को मिल गया है।

यह भी पढ़ें : आंवला है गुणों का खजाना, सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद