रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय (Former MLA Vikas Upadhyay) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी द्वारा लगातार अग्निवीर के खिलाफ समय-समय पर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई गई। आज उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी अग्निवीर के सैनिकों को नौकरी में आरक्षण (Reservation in jobs for Agniveer’s soldiers) देने को मजबूर हो गई है।
राहुल गांधी जी ने किसानों पर बने तीन काले कानून का भी विरोध किया, जिसके चलते मोदी सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा। राहुल गांधी जी ने जीएसटी की खामियों पर भी टिप्पणी की जिसके कारण जीएसटी में भी अनेक बदलाव करने पड़े और आज लगातार अग्निवीर योजना को गलत बता रहे हैं जो कहीं न कहीं सही साबित होता दिख रहा है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी अपने शासित प्रदेशों में नौकरी में आरक्षण देकर उस पर लिपा-पोती का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें :सियासी पहाड़ दो-दूनी-2 ! ‘मंत्री और निगम मंडल’ में क्या है ?… भाजपा का सोशल फार्मूला
यह भी पढ़ें : MLA राजेश अग्रवाल की चिट्ठी पर आई बड़ी खुशखबरी! पढ़ें, क्या है खास