युवा-भेंट मुलाकात : भूपेश ने सुनी ‘युवाओं’ के मन की बात! कहा-जल्द होगी ’41 हजार’ पर पदों भर्ती!

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) युवा से भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Youth meeting program) में पहुंचे। जहां उनसे युवाओं

  • Written By:
  • Updated On - August 16, 2023 / 06:30 PM IST

जगदलपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) युवा से भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Youth meeting program) में पहुंचे। जहां उनसे युवाओं ने अपने मन की बात रखी। किसी ने कविता सुनाई तो किसी ने अपने कला प्रदर्शन किया। युवाओं ने इस दौरान कई मांगें भी रखी। जिस पर भूपेश बघेल ने पूरा करने का वादा किया।

इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के छात्र निखिल तिवारी ने मुख्यमंत्री से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती की मांग की। जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि व्यापम के जरिए 41 हजार पदों पर भर्ती हो रही है। जल्द इस पर भी भर्ती की जाएगी। वित्त द्वारा अनुमति प्राप्त की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिए शासन के अलावा निजी तौर पर भी युवाओं को प्रयास किया जाना चाहिए। सभी को मिलकर किसानों के हितों में कार्य करना चाहिए।

हर्षलता साहू को पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली हर्षलता साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की।

बस्तर जिले के जगदलपुर स्थित क्राइस्ट कॉलेज की छात्रा कुमारी भूमिका साहा ने मुख्यमंत्री को बादल एकेडमी की स्थापना के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा बस्तर की स्थानीय साहित्य एवं संस्कृति को एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

बादल संस्था में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को फ्री लांस एवं Entrepreneurship के तौर पर कार्य करने की प्रशिक्षण जिसमें धातु काष्ठ, तुबा कला,आदि शिल्प कला एवं अन्य कला के माध्यम से भविष्य में रोजगार के संबंध में अवसर प्राप्त हो सके। ‘भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता, भाषण के माध्यम से सपना के नवा छत्तीसगढ़ विषय पर विचार प्रस्तुत कर रहे हैं

‘भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता, भाषण के माध्यम से सपना के नवा छत्तीसगढ़ विषय पर विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना जिन्होंने आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन की लहर लाई, उन पर भी विचार रखे जा रहे हैं। नारायणपुर की वनिता नेताम ने मुख्यमंत्री के समक्ष ‘मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ पर बात रखी। वनिता ने मुख्यमंत्री सुपोषण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, दाई दीदी क्लीनिक, शिक्षा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा में समानता के अवसर की उपलब्धियों को गिनाया।

प्राची दुबे आदर्श महाविद्यालय दंतेवाड़ा की छात्रा हैं। प्राची ने कविता के रूप में अपने विचार रखे, उसने कहा

हम अपन देश भारत ल

माँ कहिथन

दूसरा छत्तीसगढ़ राज्य ला महतारी कहिथन

कतका बड़े सौभाग्य हे

प्राची ने मुख्यमंत्री का माँ दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया।

शहीद महेंद्र कर्मा शासकीय विश्वविद्यालय जगदलपुर की छात्रा कु घृतिका निषाद ने खेल सुविधाओं, जैसे- आर्चरी क्रीडा परिसर इंडोर स्टेडियम, प्रियदर्शनी स्टेडियम के संबंध में शासन द्वारा दी गई सुविधा की जानकारी दी साथ ही बीपीएड, एमपीएड, खेल संबंधित पाठ्यक्रम एवं शिक्षण संस्थान की स्थापना की मांग की।

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल ने पेंशनरों को ’42 प्रतिशत मंहगाई’ प्रदान करने के लिए MP के CM को लिखा पत्र