‘कूली को बड़ी गलती’ बताने की खबर झूठी: आमिर खान की टीम ने अफवाहों पर लगाई रोक

आमिर खान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “मिस्टर आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और उन्होंने कूली को लेकर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 13, 2025 / 07:15 PM IST

मुंबई: अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की टीम ने शनिवार को उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि आमिर ने रजनीकांत की फिल्म कूली को “बड़ी गलती” बताया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फर्जी अख़बार की कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें आमिर के हवाले से कहा गया कि उन्हें इस फिल्म में कोई मतलब नजर नहीं आया और यह फिल्म खराब लिखी गई थी।

आमिर खान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “मिस्टर आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और उन्होंने कूली को लेकर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है।” उन्होंने यह भी बताया कि आमिर, रजनीकांत, निर्देशक लोकेश कनगराज और पूरी कूली टीम का गहरा सम्मान करते हैं।

प्रवक्ता ने यह भी जोड़ा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जो इसकी सफलता को दर्शाता है।

यह सफाई तब आई है जब सोशल मीडिया पर वायरल उस फर्जी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर ने कहा, “मुझे समझ नहीं आया कि मेरा किरदार क्या कर रहा था।” इस विवाद के बीच यह स्पष्ट किया गया कि आमिर खान ने कूली में सिर्फ रजनीकांत के साथ काम करने के लिए कैमियो किया था।

14 अगस्त को रिलीज़ हुई तमिल फिल्म कूली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और इसमें आमिर ने ‘दाहा’ नाम के गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। फिल्म में नागार्जुन, साउबिन शाहिर, उपेन्द्र और श्रुति हासन जैसे सितारे भी हैं। कूली अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।