“हमने चुपचाप शादी की थी”: राजेश खन्ना की पार्टनर अनीता अदवाणी का बड़ा दावा

  • Written By:
  • Publish Date - August 20, 2025 / 07:00 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना Rajesh Khanna) की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। अब उनकी करीबी रहीं अनीता अदवाणी ने एक इंटरव्यू में  दावा किया है कि उन्होंने और राजेश खन्ना ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। उन्होंने बताया कि यह शादी घर के मंदिर में हुई थी और इसमें केवल वे दोनों ही शामिल थे।

‘मेरी सहेली’ मैगज़ीन से बातचीत में अनीता ने कहा,

“हमने प्राइवेटली शादी की थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कोई इस तरह की बातें खुलकर नहीं करता। हर कोई कहता है – ‘हम दोस्त हैं’ या ‘हम रिलेशनशिप में हैं।’ मीडिया में पहले ही आ चुका था कि मैं उनके साथ हूं, इसलिए हमें कभी इसकी सार्वजनिक घोषणा करने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई।”

मंदिर में हुई थी शादी

अनीता ने अपने कथित विवाह का जिक्र करते हुए कहा,

“हमारे घर में एक छोटा मंदिर था। उन्होंने मेरे लिए मंगलसूत्र बनवाया, मुझे सोने और काले रंग की चूड़ियां पहनाईं, फिर मांग में सिंदूर भरते हुए कहा – ‘आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।’ उसी रात हमारी शादी हो गई थी, बस ऐसे ही।”

घर सील होने की अफवाहें झूठीं

राजेश खन्ना के जीवन के आखिरी वर्षों में उनके बंगले को लेकर कई अफवाहें थीं कि उनके घर को इनकम टैक्स विभाग ने सील कर दिया था और वह ऑफिस में रहने लगे थे। इन बातों को अनीता ने साफ तौर पर खारिज किया।

उनका कहना है,

“लोगों ने कहा कि उनका घर सील हो गया था और वह ऑफिस में रहते थे, लेकिन ये बिल्कुल गलत है। उनका घर कभी सील नहीं हुआ। हां, 1991 में इनकम टैक्स से जुड़ी कुछ समस्याएं जरूर आई थीं, लेकिन वह हमेशा अपने घर में ही रहे।”