आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मां से मिलवाया, वायरल हुईं तस्वीरें

मदर्स डे के इस खास मौके पर जीनत हुसैन को 'मॉम' लिखे चॉकलेट केक के सामने बैठकर मुस्कुराते हुए देखा गया। उनके बगल में निखत हेगड़े खड़ी हैं और टेबल पर गुलदस्ते भी रखे हुए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - May 14, 2025 / 12:18 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने देखा। दोनों रविवार (11 मई) को मदर्स डे के खास मौके पर आमिर की मां जीनत हुसैन को सरप्राइज देने के लिए उनके घर पहुंचे थे। यह सेलिब्रेशन आमिर के परिवार के साथ एक पर्सनल पार्टी के रूप में मनाया गया, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

परिवार के साथ खुशियों का पल

एक तस्वीर में आमिर अपनी मां जीनत हुसैन और बहन निखत हेगड़े के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी परिवार के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं, जबकि जीनत हुसैन केक काट रही हैं। मदर्स डे के इस खास मौके पर जीनत हुसैन को ‘मॉम’ लिखे चॉकलेट केक के सामने बैठकर मुस्कुराते हुए देखा गया। उनके बगल में निखत हेगड़े खड़ी हैं और टेबल पर गुलदस्ते भी रखे हुए हैं।

गौरी स्प्रैट का स्वागत

गौरी स्प्रैट, जो आमिर की गर्लफ्रेंड हैं, एक ब्लू क्रॉप शर्ट और काली पैंट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। एक ग्रुप तस्वीर में वह आमिर की मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि आमिर उस तस्वीर में नहीं दिखाई दे रहे, लेकिन दूसरी तस्वीर में वह अपनी बहन निखत, मां जीनत और भतीजी के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए हैं।

आमिर और गौरी की प्रेम कहानी

आमिर खान ने मीडिया से गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा था कि वे और गौरी एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले जब गौरी मुंबई आईं, तो दोनों फिर से मिले और एक-दूसरे के करीब आए। आमिर ने कहा, “हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने-आप हो गया।”

आमिर की पारिवारिक जिंदगी

आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1986 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे, आइरा खान और जुनैद खान, हैं, लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया। उनका एक बेटा आज़ाद है, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ, रीना दत्ता और किरण राव के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखते हैं।