Salman Khan Case: 25 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हो रही है। यह मामला 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सामने आया था, जब आरोप लगा कि सलमान खान ने कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया। उनके साथ मौजूद सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह पर भी आरोप लगे थे लेकिन सबूतों के अभाव में सभी को बरी कर दिया गया था।
5 अप्रैल 2018 को जोधपुर की ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी। इसके दो दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं, सह-अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया था।
अब इस मामले में दो अपीलें हाईकोर्ट में चल रही हैं। पहली अपील सलमान खान की है, जिसमें उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है और खुद को बेगुनाह बताया है। दूसरी अपील राज्य सरकार की है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से बरी किए गए अन्य आरोपियों के खिलाफ अपील की अनुमति मांगी है।
आज हाईकोर्ट में दोनों अपीलों पर एक साथ सुनवाई हो रही है। यह सुनवाई जस्टिस संदीप शाह की अदालत में हो रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने निर्देश दिया था कि दोनों याचिकाओं को एक साथ सुना जाए ताकि पूरे मामले पर एक बार में निर्णय लिया जा सके।
सलमान खान के वकील दलील देंगे कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है और सबूतों के अभाव में सजा दी गई, जबकि राज्य सरकार यह साबित करने की कोशिश करेगी कि सलमान खान को मिली सजा उचित है और बाकी आरोपियों को भी बरी नहीं किया जाना चाहिए था।
आज की सुनवाई के बाद यह तय हो सकता है कि सलमान खान को राहत मिलेगी या उन्हें फिर से कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अगर कोर्ट आज ही फैसला नहीं सुनाता, तो अगली सुनवाई की तारीख तय की जा सकती है। पूरे देश की नजरें इस फैसले पर टिकी हैं क्योंकि यह केस लंबे समय से चर्चा में रहा है और इससे कई नामचीन फिल्मी हस्तियों का नाम जुड़ा है।