बॉबी देओल की फिल्म “बंदर” 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई, सच्ची घटना पर आधारित है
By : hashtagu, Last Updated : July 22, 2025 | 11:48 am
नई दिल्ली: सेकेंड इनिंग में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म “बंदर” के बारे में खुशखबरी साझा की, जिसमें बताया कि उनकी यह फिल्म 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए चुनी गई है।
बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “वो कहानी जो बताई नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।” बॉबी ने इस फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया, लेकिन तस्वीर में फिल्म के नाम का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था, हालांकि हैशटैग से साफ संकेत मिल रहा था कि फिल्म का नाम “बंदर” है।
बॉबी देओल की इस पोस्ट पर उनके फैन्स का प्यार उमड़ पड़ा और अभिनेता के भाई सनी देओल ने भी पोस्ट पर थम्ब्स अप और हार्ट आइकन के साथ अपनी खुशी जाहिर की। कई फैन्स ने भी बॉबी को इस सफलता पर बधाई दी है।
View this post on Instagram
बॉबी देओल के आगामी प्रोजेक्ट्स
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें “हरि हरा वीरा मल्लू पार्ट-1”, “अल्फा” और “जन नायकन” शामिल हैं। इनमें से दो फिल्में साउथ इंडियन सिनेमा से हैं और एक बॉलीवुड फिल्म है। खास बात यह है कि उनकी आने वाली फिल्में यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी हुई हैं, जिसमें बॉबी एक नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे।
इसके अलावा, उनके दो साउथ प्रोजेक्ट्स भी फैन्स के लिए बेहद खास होंगे और इन फिल्मों के लिए दर्शकों की बेसब्री से प्रतीक्षा हो रही है।
बॉबी देओल की फिल्म “बंदर” का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होना उनके करियर के एक और मील के पत्थर की तरह है, जो उनके अभिनय कौशल को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।




