बिलासपुर। (Chak De India co-star Chitrashi) चक दे इंडिया की को-स्टार चित्राशी और एक्टर ध्रुवादित्य ने सात फेरे लेकर आखिरकार रियल लाइफ में पति-पत्नी बन गए हैं। इससे पहलेरैंगलर जीप में सवार होकर ध्रुवादित्य (Dhruvaditya) की बारात निकाली, जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाए और ढोल-तासों के साथ थिरकते नजर आए।
झारखंड की रहने वाली चित्राशी और रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य की शादी से पहले होटल ईस्ट पार्क से बारात निकली। बारात के लिए कांग्रेस नेता चीका वाजपेयी की रेड कॅलर के रेंगलर जीप को खास तौर पर सजाया गया था, जिसमें एक्टर ध्रुवादित्य दूल्हा बनकर सवार हुए। ढोल-तासों के साथ चक दे इंडिया के स्टार्स उनके आगे-आगे थिरकते और खबू मस्ती करते नजर आ रहे थे। पूरे हिंदू और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनकी शादी की सभी रस्में निभाई गई।
इस समारोह में वर और कन्या पक्ष के लोग एक साथ शामिल हुए। बावजूद इसके दोनों पक्षों ने शादी की सभी रस्मों का ख्याल रखा। उत्तराखंड के देहरादुन से आए चित्राशी के मायकेवालों ने अपनी परंपरा के अनुसार सभी वैवाहिक आयोजन पूरा किया। इस दौरान बारातियों के मंडप पर पहुंचने पर फूलों के साथ स्वागत किया और उन्हें श्री फल भी भेंट किए। शादी समारोह के बाद ध्रुवादित्य ने कहा कि मैं और चित्राशी हमेशा एक-दूसरे के मानते थे। घरवालों और दोस्त हमेशा शादी के लिए दबाव बनाते थे। हमारी शादी तो महज एक औपचारिकता थी। मजाकिया लहजे में ध्रवादित्य ने कहा कि मेरे दोस्तों की शादी हो चुकी है, इसलिए वे मुझे अकेले देखना नहीं चाहते थे और उन्होंने मेरी शादी करा दी।