कंगना रनौत ने की प्रीति जिंटा-यामी गौतम समेत हिमाचली महिलाओं की तारीफ
By : hashtagu, Last Updated : December 30, 2024 | 12:10 pm
सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता की एक कोलाज पिक्चर के साथ कंगना रनौत ने हिमाचल और हिमाचल की महिलाओं की तारीफ में लिखा, “हिमाचल के लोग, जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि वहां कि महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर हैं। वह खेतों में अधिक परिश्रम करती हैं, कोई इंस्टा नहीं, कोई रील नहीं, मेहनत करती हैं और अपना गुजारा करती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रचार की जरूरत है।”
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालीं अभिनेत्री प्रशंसकों के साथ जुड़ने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में क्रिसमस की बधाई देते हुए अपनी अनूठी तस्वीर प्रशंसकों के लिए शेयर की थी, जिसमें, कंगना हिमाचल में अपने घर पर क्रिसमस मनाती नजर आई थीं। जश्न की झलक में वह ‘गाजर का हलवा’ खाती नजर आई थीं। अभिनेत्री ने झलक के साथ लिखा था, “सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं, आप सब कैसे मना रहे हैं? मैंने अपने लिए गाजर का हलवा बनाया है।”
फिल्म जगत को ‘तनु वेड्स मनु’ समेत कई सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत मुखर रही हैं और अक्सर बेबाकी के साथ अपनी बात प्रशंसकों के साथ रखती आई हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने बताया था कि वह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं और इसे लेकर वह बहुत उत्सुक भी हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने युवाओं से अपील की थी कि वह अपनी धर्म-संस्कृति से जुड़ें। क्योंकि, अपनी धर्म संस्कृति से जुड़ने में कोई शर्म की बात नहीं है। कंगना रनौत रविवार को जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की राम कथा में पहुंची थीं। यहां उन्होंने राम कथा सुनी।
राम कथा सुनने के बाद कंगना ने बताया था, “जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने जिस तरह से राम कथा सुनाई, मेरे साथ सभी भक्त भाव-विभोर हो गए। वह लोगों के धार्मिक कर्तव्य को राष्ट्रीय कर्तव्य से जोड़ने का काम कर रहे हैं। रामभद्राचार्य जी से मेरी पहली मुलाकात अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हुई थी। वो उस वक्त एक यज्ञ कर रहे थे। मेरा मानना है कि जो इस मातृभूमि का नहीं हो सकता, वह किसी का नहीं हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश’ बयान पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद ने कहा, “यह बिल्कुल सही बात है। हमने इतिहास में कई बार देखा है कि चाहे वह अंग्रेजों का समय हो या अलग-अलग राजनीतिक दलों का दौर, हमें विभाजित करने की कोशिशें हुई हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस देश को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से लोग आएंगे। मैं भी वहां जाने के लिए उत्सुक हूं।”