हॉलीवुड में कंगना रनौत की एंट्री, ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ से करेंगी डेब्यू, बनेंगी ‘हॉरर क्वीन’

फिल्म की कहानी एक ईसाई दंपती की जिंदगी पर आधारित है, जिनका बच्चा जन्म से पहले ही मर जाता है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 9, 2025 / 12:46 PM IST

मुंबई, 9 मई । राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वे हॉरर-ड्रामा फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में मुख्य भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह उन्हें हॉलीवुड की अगली ‘हॉरर क्वीन’ के रूप में स्थापित कर सकती है।

फिल्म की कहानी एक ईसाई दंपती की जिंदगी पर आधारित है, जिनका बच्चा जन्म से पहले ही मर जाता है। इस त्रासदी से उबरने के लिए वे एक पुराने और सुनसान फार्महाउस में रहने जाते हैं, लेकिन वहां उन्हें अलौकिक शक्तियों और शैतानी ताकतों का सामना करना पड़ता है।

लायंस मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कंगना के साथ ‘Teen Wolf’ फेम टायलर पोसी और स्कारलेट स्टैलोन भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द ही न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली है।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में फिल्म की शूटिंग इसलिए रखी गई है ताकि हाल ही में लागू हुए इंडस्ट्री टैरिफ्स से बचा जा सके। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया था, ताकि अमेरिकी फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित किया जा सके।

फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं, जिन्होंने इसकी कहानी गाथा तिवारी के साथ मिलकर लिखी है। गाथा तिवारी लायंस मूवीज की संस्थापक और अध्यक्ष हैं।

निर्देशक अनुराग रुद्र ने कहा, “मैं भारत के ग्रामीण क्षेत्र में पला-बढ़ा हूं और वहां सुनी गई रहस्यमयी कहानियों ने मेरे सोचने का तरीका बदल दिया। ये कहानियां इतनी सशक्त थीं कि मैंने उन पर विश्वास करना शुरू कर दिया। अब मैं चाहता हूं कि इन कहानियों को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाया जाए और फिल्म ही वह माध्यम है जो सपनों और सच्चाई को जोड़ सकता है।”