रणवीर सिंह पर विवाद: ‘देवव’ को ‘घोस्ट’ कहने पर भड़के फैंस

“मैंने कांतारा चैप्टर 1 थिएटर में देखा और ऋषभ, आपका प्रदर्शन अद्भुत था, खासकर जब ‘फीमेल घोस्ट’ (चामुंडी दैव) आपके अंदर प्रवेश करती है…।”

  • Written By:
  • Publish Date - November 30, 2025 / 03:25 PM IST

गोवा: IFFI 2025 के क्लोज़िंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह और फिल्ममेकर–एक्टर ऋषभ शेट्टी एक साथ मंच पर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान रणवीर ने कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ के अभिनय की जमकर तारीफ की, लेकिन उनका एक बयान अब सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणवीर कहते दिखते हैं—
“मैंने कांतारा चैप्टर 1 थिएटर में देखा और ऋषभ, आपका प्रदर्शन अद्भुत था, खासकर जब ‘फीमेल घोस्ट’ (चामुंडी दैव) आपके अंदर प्रवेश करती है…।”
इसके बाद उन्होंने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की नकल भी की, जिस पर ऋषभ शेट्टी हंस पड़े। रणवीर ने दर्शकों से यह भी पूछा कि क्या वे उन्हें कांतारा 3 में देखना चाहेंगे और मज़ाक में कहा कि यह इच्छा ऋषभ तक पहुंचा दें।

लेकिन रणवीर का “female ghost” कहना कई दर्शकों और नेटिज़न्स को नागवार गुज़रा। दक्षिण भारत में पूजे जाने वाले ‘दैव’ को ‘घोस्ट’ कहने पर लोगों ने इसे असंवेदनशील और अपमानजनक बताया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ:

  • “यह बेहद अनादरपूर्ण है, हमारी देवी को ‘घोस्ट’ कैसे कह सकते हैं?”

  • “रणवीर को समझ होना चाहिए कि क्या कहना चाहिए और क्या नहीं।”

  • “दैव परंपरा का मज़ाक बनाना ठीक नहीं है।”

  • “उनकी पत्नी भी उसी संस्कृति से आती हैं, सम्मान रखना चाहिए था।”

विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज़ के बिल्कुल करीब है। इस विवाद ने फिल्म की चर्चा के बीच नया मोड़ जोड़ दिया है।