‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ में केट विंस्लेट के किरदार से प्रेरित है करीना का नया कैरेक्टर

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 30, 2023 | 4:28 pm

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कई फिल्मों के साथ अपने चमकदार करियर में एक नए चरण की शुरूआत कर रही हैं। उन्होंने साझा किया कि आगामी हंसल मेहता फिल्म (Hansal Mehta Film) में उनका कैरेक्टर हॉलीवुड स्टार (Hollywood Star) केट विंसलेट की ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ में भूमिका से प्रेरित है। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की यूके में शूटिंग पूरी कर ली है।

अभिनेत्री इसमें एक जासूस और मां की भूमिका निभा रही हैं जो बकिंघमशायर के एक कस्बे में एक हत्या की घटना की जांच करती है।

उन्होंने वैरायटी को बताया, “मुझे ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ बहुत पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं करना चाहूंगी। यह पहली बार है कि मैंने इसमें डब किया है।”

एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और महाना फिल्म द्वारा निर्मित यह परियोजना करीना की पहली निर्माता के रूप में भी है।

करीना ने फिल्म निर्माता सुजॉय घोष द्वारा जापानी लेखक हिगाशिनो कीगो के 2005 के बेस्टसेलिंग उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के भारतीय रूपांतरण को भी पूरा किया है।

इसके अलावा करीना के पास तब्बू और कृति सेनन के साथ राजेश कृष्णन की ‘द क्रू’ है, जिस पर मार्च में काम शुरू होगा। इसको लेकर करीना ने कहा, “‘द क्रू’ वह फिल्म है जो चमकदार और ग्लैमर से भरपूर है। और यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह पूरी तरह से हिंदी मसाला व्यावसायिक फिल्म होगी।”