नोरा फतेही ने भारतीय सैनिकों को बताया ‘असली हीरो’, बोलीं – “आपकी हिम्मत से देश को मिलती है उम्मीद”
By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2025 | 11:53 am

मुंबई। भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और हालिया सैन्य कार्रवाइयों के बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करते हुए उन्हें ‘असली हीरो’ करार दिया है। एक्ट्रेस ने मुश्किल हालात में देश के लिए खड़े जवानों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें राष्ट्र की उम्मीद बताया।
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “प्रिय भारतीय सेना, इन कठिन परिस्थितियों में मैं आपके अटूट साहस, बलिदान और समर्पण के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए आप जो लगातार प्रयास कर रहे हैं, वह अद्भुत है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि “भारतीय सैनिकों की हिम्मत आम नागरिकों को प्रेरणा देती है। हम देश और सशस्त्र बलों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं। आप हमारे असली हीरो हैं। जय हिंद!”
नोरा का यह भावनात्मक संदेश ऐसे वक्त आया है जब देश संवेदनशील दौर से गुजर रहा है, और सीमा पर भारतीय जवान लगातार पाकिस्तान की ओर से हो रही उकसावे वाली कार्रवाइयों का मजबूती से जवाब दे रहे हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भावुक हुईं शिवालिका ओबेरॉय
वहीं अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक दमदार पोस्ट साझा की। उन्होंने भारतीय महिला अफसरों की बहादुरी को सलाम करते हुए लिखा:
“जब किसी महिला के सामने उसका पति शहीद होता है, तब पूरा देश सिर्फ शोक नहीं करता, बल्कि जाग उठता है। आज विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी सिर्फ अफसर नहीं, बल्कि उन लाखों महिलाओं की प्रतीक हैं, जो अपने दुःख को शक्ति में बदल देती हैं। ऑपरेशन सिंदूर कोई बदला नहीं, यह एक चेतावनी है — जब भारत के दिल पर हमला होता है, तो दुर्गा खड़ी हो जाती है।”
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इसके बाद से सीमा पर तनाव और अधिक बढ़ गया है और पाकिस्तान लगातार भारतीय ठिकानों को निशाना बना रहा है, जिसका सेना डटकर जवाब दे रही है।