रानी मुखर्जी ने दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- किसी पर कुछ थोपा नहीं जा रहा

रानी ने आगे कहा, "कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनमें ज्यादा काम की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप पहले से सब कुछ प्लान करके चलें, तो आप हर चीज को हासिल कर सकते हैं।"

  • Written By:
  • Publish Date - October 3, 2025 / 05:07 PM IST

मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  द्वारा फिल्मों की शूटिंग के लिए सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की शर्त रखने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चा हो रही है। इस मांग के चलते उन्होंने पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म Spirit और फिर Kalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर होने का फैसला लिया था। इस मुद्दे पर इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है – कुछ लोग दीपिका के समर्थन में खड़े हैं, तो कुछ इसे अनुशासन और कमिटमेंट की कमी मान रहे हैं।

अब इस पूरे विवाद पर रानी मुखर्जी ने भी अपनी राय रखी है। एक पॉडकास्ट में ANI से बात करते हुए रानी ने कहा, “मैंने भी ऐसा किया है जब मैंने कुछ निश्चित घंटों तक ही काम किया। अगर प्रोड्यूसर को यह मंजूर है, तो फिल्म करते हैं, और अगर मंजूर नहीं है तो नहीं करते। यह पूरी तरह से एक विकल्प है। किसी पर कोई चीज थोपी नहीं जा रही है।”

रानी ने आगे कहा, “कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनमें ज्यादा काम की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप पहले से सब कुछ प्लान करके चलें, तो आप हर चीज को हासिल कर सकते हैं।”

इस विवाद के बीच एक और नाम जुड़ गया – फराह खान। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फराह और दीपिका के बीच अनबन हो गई है, खासकर तब जब फराह ने अपने व्लॉग में 8 घंटे की शिफ्ट पर टिप्पणी की थी, जिसे सोशल मीडिया पर दीपिका पर तंज के रूप में देखा गया।

हालांकि, फराह खान ने पिंकविला से बातचीत में साफ कर दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “हम पहले भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते थे। Happy New Year के दौरान हमने तय किया था कि हम सिर्फ फोन और डायरेक्ट मैसेज से बात करेंगे। दीपिका को इंस्टा पर बर्थडे विश करना भी पसंद नहीं।”

फराह ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी 8 घंटे वाली टिप्पणी दीपिका पर नहीं थी, बल्कि उनके सहयोगी दिलीप को लेकर मजाक में कही गई थी, जो आमतौर पर सिर्फ 2 घंटे काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जब दीपिका की बेटी ‘दुआ’ का जन्म हुआ था, तो सबसे पहले मिलने वालों में वह थीं।

फराह ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर बात को विवाद बनाने की यह नई आदत बेहद गलत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते यह अफवाह उड़ी कि करण जौहर और उन्होंने रेड कार्पेट पर आयुष शर्मा को इग्नोर किया, जबकि वे कुछ मिनट पहले ही उनसे मिल चुके थे।

उन्होंने अंत में कहा, “अगर किसी को कोई बात खटकती है तो सीधा फोन उठाकर बात करनी चाहिए, अफवाहें और फेक कॉन्ट्रोवर्सीज रिश्तों को बिगाड़ सकती हैं।”