सानिया मिर्ज़ा का खुलासा—बचपन में मौत से लौट आई थीं, जिस फ्लाइट में बैठना था वह क्रैश हो गई थी

सानिया ने बताया कि बचपन में वे एक ऐसे हादसे से बच गई थीं, जिसमें कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा था।

  • Written By:
  • Updated On - November 15, 2025 / 10:25 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) इन दिनों अपने नए यूट्यूब टॉक शो Serving It Up With Sania को लेकर सुर्खियों में हैं। शो के पहले एपिसोड में उनके साथ फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान नजर आईं। बातचीत के दौरान दोनों ने अपने निजी और पेशेवर जीवन की अनकही बातें साझा कीं, लेकिन सानिया का एक खुलासा सबको हैरान कर गया।

सानिया ने बताया कि बचपन में वे एक ऐसे हादसे से बच गई थीं, जिसमें कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा था। उन्होंने कहा,
“जब हम अमेरिका में थे, मैं अपने माता-पिता के साथ LA जाने के लिए फ्लाइट लेने वाली थी। मेरी बहन अनाम तब पैदा नहीं हुई थी। मैं 4 या 5 साल की थी। हमारी फ्लाइट सुबह की थी, लेकिन आखिरी समय में मेरी आंटी का फोन आया कि वह अगले दिन हमें लेने नहीं आ सकेगी, इसलिए कहा कि अगली सुबह की फ्लाइट ले लो। हमने फ्लाइट बदल ली। अगले दिन जिस फ्लाइट से हमें जाना था, वह क्रैश हो गई। उसमें कोई सर्वाइव नहीं कर पाया। मैं किस्मत में बहुत विश्वास रखती हूं।”

इस कहानी ने फराह खान को भी स्तब्ध कर दिया।

सानिया ने शो में अपने जीवन के मुश्किल दौर पर भी बात की—खासकर शोएब मलिक से तलाक के बाद हुए पैनिक अटैक के बारे में। उन्होंने बताया कि भावनात्मक संघर्ष, तनाव और एक सिंगल मदर के रूप में नए जीवन को संभालना कितना कठिन था।