हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के साथ नवंबर में बड़े पर्दे पर लौटने जा रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके लॉन्च इवेंट में प्रोड्यूसर एसकेएन (श्रीनिवास कुमार) ने रश्मिका की प्रोफेशनल डेडिकेशन की जमकर तारीफ की।
प्रोड्यूसर ने कहा कि रश्मिका ने शूटिंग के दौरान कभी भी काम के घंटों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई। उन्होंने बताया, “रश्मिका एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जो वर्क-ऑवर रूल्स नहीं लगातीं। वह हमेशा उपलब्ध रहती थीं और जरूरत पड़ने पर तय समय से ज्यादा भी काम करती थीं, बिना किसी शिकायत के।”
एसकेएन ने आगे कहा कि रश्मिका का टीम पर भरोसा और उनका सेल्फलेस एटीट्यूड उनकी पर्सनैलिटी को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने बताया कि रश्मिका ने ‘द गर्लफ्रेंड’ प्रोजेक्ट पर पूरा विश्वास दिखाया और इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी की तरह लिया।
‘द गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म से पहले जारी किया गया है। फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है। इसमें रश्मिका भूमा नाम की एक युवती का किरदार निभा रही हैं, जो एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंसी हुई है। कहानी में एक रहस्यमयी महिला के आने से उसका संघर्ष और गहरा हो जाता है।
फिल्म में धीक्षित शेट्टी और अनु इम्मानुएल अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि राव रमेश और रोहिणी भी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत ‘हृदयम’ फेम हेशम अब्दुल वहाब ने कंपोज किया है।
