यूपी में संतों ने किया ‘धर्म सेंसर बोर्ड’ का गठन

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 20, 2023 | 10:26 am

प्रयागराज, 20 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के प्रयागराज (prayagraj) में ‘माघ मेले’ में संतों ने एक ‘धर्म सेंसर बोर्ड’ (dharam sensor board) का गठन किया है, जो अब फिल्मों, वृत्तचित्रों, वेब श्रृंखला (webseries) और मनोरंजन के अन्य माध्यमों में हिंदू देवी-देवताओं और संस्कृति के अपमान की जांच करेगा। हिंदू परंपराओं की मानहानि को रोकने के लिए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय सेंसर बोर्ड का गठन किया गया है।

गुरुवार को जारी बोर्ड की गाइडलाइंस में सेंसर बोर्ड (sensor board) की तर्ज पर मनोरंजन सामग्री दिखाई जाएगी।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, “इस बोर्ड में धर्म और संस्कृति से जुड़े कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। फिलहाल वे खुद इस बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि, “यह बोर्ड हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले या संस्कृति को कोसने वाले वीडियो या ऑडियो के किसी भी फिल्मांकन या प्रसारण को रोकने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा।”

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली फिल्मों के निर्माण को रोकने के लिए बोर्ड के माध्यम से कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि, “सस्ती लोकप्रियता के लिए सनातन संस्कृति को विकृत करने वाली फिल्मों, धारावाहिकों और धारावाहिकों का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि, “इसे सेंसर बोर्ड और सरकार की मदद के लिए बनाया गया है। बोर्ड सीरियल और वेब सीरीज बनाने वाले सभी फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क कर उन्हें इस संबंध में सूचित करेगा। इसके बावजूद अगर ऐसी फिल्में और धारावाहिक बनाए गए, जो हिंदू विरोधी और आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हैं, तो हिंदू समाज से उन्हें न देखने की अपील की जाएगी।”

साथ ही जरूरत पड़ने पर विभिन्न माध्यमों से विरोध भी दर्ज कराया जाएगा।