BJP प्रदेश अध्यक्ष का ‘वाहन’ पलटा, एक जवान की मौत

By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2023 | 1:52 pm

अंबिकापुर। (Chhattisgarh State President Arun Saw) छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के काफिले के पायलट वाहन गुरुवार की देर रात पलट गया। जहां एक आरक्षक की मौत हो गई है। इनका काफिला बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहा था, इसी दौरान अचानक उदयपुर नर्सरी के पास सड़क हादसा हो गया।

वे 20 जनवरी को BJP की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसके मद्देनजर वहां बीजेपी के पदाधिकारी पहुंचे है। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साल भी बिलासपुर से अम्बिकापुर के लिये रवाना हुये थे। लेकिन उदयपुर में सड़क किनारे पायलट वाहन पलट गया। वाहन में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिस वाले सवार थे। इस दुर्घटना में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (५५) की मौत हो गई है, वहीं, रामदेव (४४) को कंधे में चोट लगी है। प्रदीप (२९) को हाथ पैर,कमर में चोट है। अनिल पैकरा (३२) को सीना, गला और कमर में चोट आई है।

यह घटना गुरुवार रात में एक बजे हुई है। मौके पर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौके पर ही रुके रहे। इधर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद रहे। देर रात घायलों को अंबिकापुर भेजा गया।