शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का क्रोएशिया में एक विदेशी पर्यटक से कथित बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना उनके 50वें जन्मदिन के जश्न के दौरान हुई, जो वे क्रोएशिया के हव्र आइलैंड में अपने पति राज कुंद्रा और परिवार के साथ मना रही थीं।
हालांकि वीडियो में शिल्पा या उनके परिवार के सदस्य स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन रेस्टोरेंट के बाहर का माहौल और सुनाई दे रही आवाजें किसी बहस की ओर इशारा करती हैं। वीडियो में किसी महिला की आवाज सुनाई देती है, जो कहती है: “डोंट टॉक टू अस, वी डोंट वांट टू हियर यू।” सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह आवाज शिल्पा या उनकी बहन शमिता शेट्टी की हो सकती है।
इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोगों ने नाराजगी जताई है और कई यूज़र्स ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर सेलिब्रिटीज को संयम और शालीनता बनाए रखनी चाहिए। फिलहाल शिल्पा या शमिता की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।