हैदराबाद: टॉलीवुड अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को लेकर एक बार फिर प्रेग्नेंसी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में दावा किया जा रहा है कि सोभिता अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इन अटकलों के बीच अब अभिनेता नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का बयान सामने आया है।
जब नागार्जुन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की पुष्टि या खंडन करने से बचते हुए कहा कि जब सही समय आएगा तब सब कुछ बताया जाएगा। उनके इस बयान के बाद चर्चाओं को और हवा मिल गई है। परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में हैदराबाद में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों को लेकर प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरें लगातार सामने आती रही हैं। हालांकि हर बार कपल की ओर से इन अटकलों पर चुप्पी ही साधी गई है।
अब तक न तो सोभिता धुलिपाला और न ही नागा चैतन्य ने इस मुद्दे पर कोई बयान दिया है। ऐसे में फैन्स और इंडस्ट्री की नजरें कपल के अगले कदम पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि यदि खबरों में सच्चाई होगी तो परिवार खुद ही इसकी जानकारी साझा करेगा।
फिलहाल यह मामला सिर्फ अटकलों तक सीमित है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।