एस.एस. राजामौली ने बताया क्यों ISRO ने अपने नए रॉकेट का नाम रखा ‘बाहुबली’; टीम बोली– अब आसमान भी जीत लिया

उन्होंने आगे लिखा, “हमारी पूरी **‘बाहुबली’ टीम बेहद खुश है कि ISRO ने अपने सबसे शक्तिशाली और भारी रॉकेट को ‘बाहुबली’ नाम दिया। इसकी ताकत और वजन के कारण यह नाम बिल्कुल उपयुक्त है। यह हमारे लिए भी सम्मान की बात है।”

  • Written By:
  • Publish Date - November 3, 2025 / 01:48 PM IST

हैदराबाद:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को अपने सबसे भारी रॉकेट LVM3-M5 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिसे उन्होंने प्यार से ‘बाहुबली’ नाम दिया है। इस रॉकेट ने भारत की अब तक की सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को अंतरिक्ष में भेजा। इस खास मौके पर मशहूर फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) और उनकी ‘बाहुबली’ टीम ने सोशल मीडिया पर ISRO को बधाई दी।

राजामौली ने लॉन्च की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“आज भारत के लिए गर्व का दिन है! #ISRO को CMS-03 के सफल प्रक्षेपण के लिए हार्दिक बधाई। यह हमारी तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। आगे बढ़ते रहें, ऊंचाइयां छूते रहें!”

उन्होंने आगे लिखा, “हमारी पूरी **‘बाहुबली’ टीम बेहद खुश है कि ISRO ने अपने सबसे शक्तिशाली और भारी रॉकेट को ‘बाहुबली’ नाम दिया। इसकी ताकत और वजन के कारण यह नाम बिल्कुल उपयुक्त है। यह हमारे लिए भी सम्मान की बात है।”

‘बाहुबली’ टीम ने भी ISRO की इस सफलता पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
#Baahubali की आत्मा की कोई सीमा नहीं—धरती पर दिल जीतने से लेकर अब आसमान तक पहुंचने तक! टीम @ISRO को हार्दिक बधाई।”

ISRO द्वारा ‘बाहुबली’ नाम दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग इसे भारतीय विज्ञान और भारतीय सिनेमा के बीच “गर्व और शक्ति” का संगम बता रहे हैं।