मदर्स डे पर भावुक हुए सनी देओल और अनुपम खेर, कहा— ‘बिना कुछ मांगे, मां ने सब कुछ दिया’
By : ira saxena, Last Updated : May 11, 2025 | 11:12 am
मुंबई, 11 मई। मां—एक ऐसा शब्द, जिसमें पूरी दुनिया समाई होती है। वह सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि जीवन को आकार भी देती है। उसका प्यार निःस्वार्थ और बिना किसी अपेक्षा के होता है। इसी निस्वार्थ प्रेम को सलाम करते हुए दुनियाभर में 12 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी मां को श्रद्धांजलि और सम्मान अर्पित किया। उनमें से सनी देओल और अनुपम खेर की पोस्ट्स ने लोगों के दिलों को छू लिया।
सनी देओल ने मां के साथ पुरानी यादें की साझा
सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बिताए पलों की एक भावुक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस वीडियो में मां-बेटे के रिश्ते की गहराई साफ झलकती है। वीडियो के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, “उस महिला को, जिसने मुझे सब कुछ दिया, बिना कभी कुछ मांगे। मां, आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। मदर्स डे की शुभकामनाएं।”
अनुपम खेर ने मां की मुस्कान साझा की
वहीं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपनी मां दुलारी खेर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी एक प्यारी सी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
सनी देओल इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर 2 को भूषण कुमार और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि शिव चानना और बिनॉय गांधी सह-निर्माता हैं। फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दूसरी ओर, अनुपम खेर की अगली फिल्म तन्वी द ग्रेट रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन खुद अनुपम खेर ने किया है, और इसका संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावानी ने दिया है। तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के सहयोग से किया है।




