‘हिट’ का ट्रेलर: दुश्मनों का सफाया करते नजर आए ‘नानी’, जनता बोली- ‘अबकी बार अर्जुन सरकार’

अभिनेता नानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़े एक पोस्टर और लिंक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चलो 1 मई को हमारी पसंदीदा जगह थिएटर में मिलते हैं।”

  • Written By:
  • Publish Date - April 14, 2025 / 03:25 PM IST

हैदराबाद, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता नानी (Actor Nani) की अपकमिंग फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। निर्देशक सैलेश कोलानू की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म के ट्रेलर में ‘नेचुरल स्टार’ खूब एक्शन करते और दुश्मनों को सबक सिखाते नजर आए।

अभिनेता नानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़े एक पोस्टर और लिंक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चलो 1 मई को हमारी पसंदीदा जगह थिएटर में मिलते हैं।”

3 मिनट 31 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत नानी के लोगों को यह समझाने से होती है कि अपराधियों से कैसे निपटा जाना चाहिए। वह कहते हैं, “अपराधियों को 10 फीट की हवालात में या छह फीट की अंधेरी कोठरी में रखा जाना चाहिए। किसी भी अपराधी को तब तक घूमने-फिरने की आजादी नहीं होनी चाहिए, जब तक कि उनमें सुधार न आ जाए। एक पुलिस अधिकारी समाज की भलाई और अपराधियों से निपटने के लिए कुछ भी कर सकता है।”

ट्रेलर में अपने 9 महीने के बच्चे के अपहरण से डरी एक महिला भी दिखाई देती है, जो अपहरणकर्ता के हुलिया के बारे में जानकारी देते हुए बताती है कि उसकी लंबाई 5′ 9 या 5′ 10 है। उसकी दाढ़ी के बाल कुछ सफेद हैं।

वहीं, दूसरी ओर एक दुकानदार, निडर पुलिस अधिकारी के बारे में बताता है जो निडरता से लोगों की भलाई के लिए दुश्मनों से दो-दो हाथ करता है। इसके बाद ट्रेलर में अर्जुन (नानी) की खास दोस्त (श्रीनिधि शेट्टी) उससे पूछती है कि उसे अर्जुन कहना चाहिए या सरकार, तो वह जवाब देता है, “जब मैं लोगों के बीच होता हूं, तो मुझे अर्जुन कहना, जब मैं अपराधियों के बीच होता हूं, तो मैं सरकार हूं।” ट्रेलर के अंत में जनता कहती है, “अबकी बार अर्जुन सरकार।”

नानी फिल्म में एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन सरकार है।

सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया है। फिल्म में नेचुरल स्टार नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।

‘हिट’ इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।