गैस समझकर हार्ट अटैक के दर्द को नज़रअंदाज़ करना पड़ सकती है भारी
By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2022 | 12:59 pm
लगभग एक जैसा होता है दर्द
वैसे कभी-कभी चेस्ट और हार्ट अटैक में होने वाले दर्द के बीच अंतर पहचान पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि दोनों ही दर्द सीने में होते हैं और दोनों का ही दर्द तेज होता है. आपको बता दें कि गैस की वजह से होने वाला पेन चेस्ट के बीचो बीच होता है जबकि हार्ड अटैक के दौरान चेस्ट के लेफ्ट साइड में तेज दर्द महसूस हो सकता है.
हार्टअटैक के लक्षण
- घबराहट होना
- सांस लेने में दिक्कत
- चेस्ट पेन होना
गैस के लक्षण
- पेट में सूजन
- खट्टी डकार
- भूख न लगना
- जी मिचलाना
- गैस में होने वाला दर्द अक्सर सीने के साथ-साथ पेट में भी होता है