कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड में जारी हो सकती है एसओपी
By : hashtagu, Last Updated : December 20, 2023 | 12:00 pm
उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक स्वास्थ्य विभाग एसओपी भी जारी कर सकता है। एक बार फिर स्वास्थ विभाग संदिग्ध लोगों की जांच और निगरानी करेगा।
दरअसल, जैसे ही केंद्र सरकार कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी करेगी। उसके बाद प्रदेश में भी कोरोना को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है। जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे।